अष्टप्रकारी पूजा कर मनाया गया महावीर जन्मोत्सव

0
8

रायपुर । सीमंधर स्वामी जैन मंदिर भैरव सोसायटी में महावीर जन्मवांचन के अवसर पर पालना महोत्सव व 14 स्वप्नों का पूजन धूमधाम से किया गया । सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि जब भगवान महावीर स्वामी मातारानी त्रिशला के गर्भ में आते हैं उस रात्रि माता 14 महास्वप्न देखती है। 14 स्वप्नों के साथ कल्प वृक्ष व महावीर स्वामी के पालना का अष्टप्रकारी पूजन कर महोत्सव मनाया गया।

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में पालना को बधाने के लाभार्थी सुरेश राखी लक्ष्य सोनल प्रणय पारख रायपुर परिवार ने लिया। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी भैरव सोसाइटी से परमात्मा के पालना गाजे बाजे के साथ सुरेश लक्ष्य प्रणय पारख शैलेन्द्र नगर शोभायात्रा श्रीसंघ सह बधाए गए ।

पारख निवास में सजी सुरमयी भक्ति

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट द्वारा सुरेश पारख परिवार का अभिनन्दन किया गया। पारख निवास में भगवान महावीर स्वामी के पालना की भक्ति में जैन भजन में श्रद्धालु झूमने लगे, बाजे कुण्डलपुर में बधाई, कि वीर जन्मे महावीर , महावीर जन्मोत्सव पर सजाई सुरमयी भक्ति संध्या जिसमें रायपुर सकल श्रीसंघ ने भाग लिया । सीमंधर स्वामी जैन मंदिर भैरव सोसायटी में पर्युषण पर्व के अंतर्गत आज महावीर जन्मवांचन के अवसर पर वर्द्धमान चोपड़ा ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी । जिसके लाभार्थी राजेश करुणा सिंघी परिवार हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here