रायपुर । चंद्रशेखर आजाद स्मृति आजाद सोशल एंड स्पोर्ट्स क्लब, जोरापारा रायपुर में गणेश उत्सव महापर्व के अवसर पर सोमवार को महाआरती और 56 भोग प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के तहत 21 बत्तियों से निर्मित दिव्य ज्योति दीपक कलश से भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा के समक्ष समिति के सदस्यों और मोहल्ले के लोगों ने महाआरती की और धर्मलाभ लिया। महाआरती के दौरान भगवान गणेश, भगवान शिव, भगवान हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं की आरती की गई।
धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक छटा
ढोल-ताशों और संगीतमय आरती के बीच पूरा मोहल्ला “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं ने पारंपरिक बंगाली साड़ी और पुरुषों ने कुर्ता-पायजामा पहनकर भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरी। भगवान गणेश को तरह-तरह के 56 भोग अर्पित कर प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई।
प्रतिदिन भोग प्रसादी और भंडारा
समिति द्वारा प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसादी भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।
98वें स्थापना वर्ष का उत्सव
क्लब प्रमुख हितेश यादव ने बताया कि इस वर्ष समिति का 98वां स्थापना वर्ष है। समिति की स्थापना वर्ष 1927 में होलिका उत्सव से हुई थी। शुरुआत में इसका नाम बाल समाज था, बाद में इसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर वर्तमान स्वरूप दिया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2027 में शताब्दी वर्ष पर एक विशाल सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
सामूहिक भागीदारी
भव्य आयोजन के इस अवसर पर समिति की महिला मंडल, नवयुवक मंडल, बालिका मंडल, वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
