BCCI ने लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 सस्पेंड; खेले जा चुके थे 58 मुकाबले

0
112

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 सस्पेंड; खेले जा चुके थे 58 मुकाबले

नई  दिल्ली-  भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण आईपीएल 2025 रद्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने सुरक्षा वजहों से लीग को रद्द करने का निर्णय ले लिया है।

बता दें कि अबतक लीग स्टेज के 58 मुकाबले खेले जा चुके थे और 12 और मैच बाकी थे। बता दें कि ये फैससा सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश और मौजूदा हालात को देखते हुए लिया गया है।

इस सीजन में फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाने थे और अबतक 58 मैच खेले गए थे। यानी 16 मैच बाकी थे, जो अब नहीं खेले जाएंगे। एक दिन पहले धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला, अचानक रद्द कर दिया गया था।

शुरुआत में फ्लडलाइट्स में आई खराबी को मैच रद्द करने की वजह बताई गई लेकिन बाद में ये पता चला कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया था।

बीच मैच में ही स्टेडियम को आनन-फानन में खाली कराया गया था। खुद आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने दर्शकों से स्टेडियम से बाहर जाने की अपील की थी।

अब सवाल ये है कि क्या आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबले खेले जाएंगे या सीजन अधूरा ही रह जाएगा। वैसे, आईपीएल के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी है।

भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इसके बाद बांग्लादेश दौरा भी है और बिना भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल के बाकी मुकाबले खेले नहीं जा सकते हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि बीसीसीआई इस पर क्या फैसला लेती है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here