लाभ संतृप्ति शिविर में योजनाओं से लाभान्वित होेने पर हितग्राही हुए प्रसन्नचित

0
32

धरती आबा जनभागीदारी अभियान

बालोद । जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी एवं डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुमुड़कट्टा में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत आज आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने पर आदिवासी परिवार के ग्रामीण एवं हितग्राही बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। ग्रामीणों एवं हितग्राहियों ने कहा कि धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में आयोजित की जा रही लाभ संतृप्ति शिविर उनके जैसे अनेक गरीब एवं जरूरतमंद आदिवासी परिवार के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं कारगर साबित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले के दोनों गांवों में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में आदिवासी वर्ग के हितग्राहियों को बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड की सौगात मिलने के अलावा उन्हें शासन के अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया।

इसके अंतर्गत आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम अर्जुनी में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में 01 हितग्राही को पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा 01 हितग्राही का आयुष्मान कार्ड तथा 10 हितग्राहियों का आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई की गई है। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुमुड़कट्टा में आयोजित लाभ संतृप्ति शिविर में श्रीमती दुलौरिन बाई का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया गया। इसके साथ ही 35 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाई भी की गई। आज आयोजित शिविर में पहुँचे लोगों का सिकलिन टेस्ट करने के अलावा शविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई। जिला प्रशासन द्वारा गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में शिविर आयोजन हेतु जारी की गई तिथि के अनुसार मंगलवार 08 जुलाई को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम चिरचारी में शिविर का आयोजन किया गया है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here