रायपुर । भूपेश बघेल के पुत्र की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक वार पलटवार का दौर जारी है इसी कड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अपने बेटे की गिरफ्तारी के संबंध में की गई बयानबाजी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया और मीडिया माध्यमों से गिरफ्तारी के संबंध में गलत बयान बाजी कर भावनाओं को जाहिर कर सहानुभूति बटोरने का कार्य कर रहे हैं वे स्वयं की तुलना महान क्रांतिकारी भारत के माटी पुत्र लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल से करने का दुस्साहस किया है ।


परन्तु भूपेश बघेल को सहित पूरी कांग्रेस पार्टी ध्यान रखे कि सरदार वल्लभ भाई अपने जीवन में कर्त्तव्यपरायणता का सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध विभिन्न आंदोलन किए और आंदोलनों का नेतृत्व किया उन्होंने जीवन पर्यन्त अपने उसूलों और विचारों से कतई समझौता नहीं किया स्वयं की पत्नी के देहावसान की खबर सुनकर उन्होंने अपने कर्तव्य से मुख नहीं मोड़ा अपितु पूरी जिरह की और उसके पश्चात सुनवाई समाप्त होने के बाद न्यायाधीश के पूछने पर अपनी पत्नी के स्वर्गवास की सूचना बताई यह कर्त्तव्यपरायणता और अपने कार्य के प्रति समर्पण का सर्वोत्तम उदाहरण है ।
आगे रमेश ठाकुर ने कहा कि इसके विपरीत भूपेश बघेल जब स्वयं की तुलना सरदार पटेल से करते हैं तो वह भूल जाते हैं कि उनके पुत्र किसी भी प्रकार से राज्य अथवा देश के हित में संघर्ष करते हुए रिमांड में नहीं लिए गए हैं , अपितु प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके पुत्र के खिलाफ शराब घोटाले के पुख्ता सबूत न्यायालय में प्रस्तुत किए गए जिसके आधार पर न्यायालय ने चैतन्य बघेल को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश जारी किया उस पर पूरी कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी विधायक , पूर्व विधायक की बेशर्मी समझ से परे है एक गबन के अपराधी के समर्थन में पूरी पार्टी सड़क उतर आती है जबकि चैतन्य बघेल पार्टी के किसी पद में भी नहीं यह पूरी कांग्रेस पार्टी के वैचारिक पतन प्रमाणपत्र है ।
भूपेश बघेल आत्ममुग्ध होकर स्वयं की तुलना सरदार वल्लभ भाई से कर रहे हैं पर वो भूले रहे हैं कि वे किसी घोटालेबाज के समर्थक नहीं थे और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य इस तरह हजारों करोड़ की घपलेबाजी की , भूपेश बघेल ने ना सिर्फ सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान किया है अपितु एक घोटाले बाजी की घटना को लौहपुरुष के जीवन में घटित घटना से स्वयं को जोड़कर अपराध किया है एवं इस अपराध के लिए भूपेश बघेल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ।
