ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई: एमडीएमए के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

0
19

रायपुर । रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में पुलिस ने 27.58 ग्राम एमडीएमए (ड्रग्स), एक सोनेट कार, 85,300 रुपये नगद, तौल मशीन और 5 मोबाइल फोन जब्त किए। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है।

कहां हुई कार्रवाई

यह ऑपरेशन थाना गंज क्षेत्र के देवेंद्र नगर ओवरब्रिज के नीचे, रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के पास चलाया गया। यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपी

हर्ष आहूजा, 23 वर्ष, निवासी कटोरा तालाब, थाना सिविल लाइन रायपुर

मोनू विश्नोई, 29 वर्ष, निवासी नंथला, जिला हिसार (हरियाणा)

दीप धनोरिया, 41 वर्ष, निवासी समृद्धि फ्लैट, खम्हारडीह रायपुर

कैसे पकड़े गए आरोपी

पुलिस की संयुक्त टीम ने चारपहिया वाहन (सोनेट कार) को चिन्हांकित कर तलाशी ली। कार में बैठे तीनों आरोपियों के पास से ड्रग्स बरामद हुआ। पूछताछ में मोनू विश्नोई ने बताया कि वह दिल्ली से एमडीएमए लेकर रायपुर आया था और इसे हर्ष आहूजा व दीप धनोरिया को सप्लाई करना था। ड्रग्स को रायपुर की एक स्थानीय महिला द्वारा मंगाया गया था।

केस दर्ज

आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25, धारा 21(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अब फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच कर रही है ताकि सप्लाई चेन और अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। ऑपरेशन का नेतृत्व एएसपी शहर लखन पटले, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह और सीएसपी कोतवाली केशरी नंदन नायक के मार्गदर्शन में किया गया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here