BSNL ने एरिक्सन, क्वालकॉम, सिस्को और नोकिया के साथ किया एमओयू

0
26

जबलपुर से होगी प्रशिक्षण की शुरुआत

जबलपुर । बीएसएनएल इंडिया ने दूरसंचार क्षेत्र की चार दिग्गज कंपनियों — एरिक्सन, क्वालकॉम, सिस्को इंडिया और नोकिया इंडिया — के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के तहत भारतीय कार्यबल को इन कंपनियों से उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, “यह जबलपुर, मध्य प्रदेश और पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हमारे कार्यबल को इन विश्वस्तरीय कंपनियों से प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। इसकी शुरुआत डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान, जबलपुर से हो रही है।”

यह पहल दूरसंचार सेक्टर में कौशल विकास को बढ़ावा देने और 5G व उभरती तकनीकों में देश की क्षमता को सशक्त करने के उद्देश्य से की गई है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here