हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने शिविर 21 जुलाई तक

0
45

जशपुरनगर । सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के मोटर वाहनों पर एच.एस.आर.पी. (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में जशपुर जिले में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट हेतु शिविर 23 जून से 21 जुलाई 2025 तक विभिन्न स्थानों पर किया गया है। इनमें 23 से 26 जून 2025 तक जनपद पंचायत भवन बगीचा एवं दुलदुला, 28 एवं 30 जून से 02 जुलाई 2025 तक जनपद पंचायत भवन सन्ना एवं कुनकुरी, 03 से 05 जुलाई एवं 07 जुलाई 2025 तक जनपद पंचायत भवन पत्थलगांव एवं पंचायत भवन आस्ता, 08 से 11 जुलाई 2025 तक जिंदल परिवहन सुविधा केन्द्र कांसाबेल एवं जनपद पंचायत भवन बागबहार, 12 एवं 14 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक, नगर पंचायत भवन कोतबा, जनपद पंचायत भवन फरसाबहार, 17 से 19 जुलाई एवं 21 जुलाई 2025 तक सामुदायिक भवन तपकरा एवं जनपद पंचायत भवन मनोरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here