धमतरी । जिले के विकासखंड कुरुद एवं मगरलोड क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा श्रीमती गीतेश्वरी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद की उपस्थिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने सभाकक्ष जनपद पंचायत कुरुद में ली। बैठक में विशेष रूप से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण तथा अंत्योदय वाटिका जैसी शासन की योजनाओं के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, तकनीकी सहायक, सहित अन्य अधिकारियों से श्रीवास्तव ने योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।


सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवास प्लस सर्वे 2.0 अंतर्गत जिले में 84439 हितग्राहियों का सर्वे किया गया है, जिसमें से 20200 हितग्राहियों का सत्यापन कार्य 31 जुलाई 2025 तक पूर्ण किया जाना है, किंतु आज दिनांक तक केवल कुरूद मंे 279 व मगरलोड में 82 हितग्राहियों का सत्यापन कार्य पूर्ण किया गया है। के संबंध में कुरूद, मगरलोड मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं संबंधित उप अभियंता, तकनीकी सहायकों को शीघ्र कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत द्वितीय किश्त प्राप्त अपूर्ण 9984 आवासों को 30 सितंबर तक पूर्ण करने राज्य कार्यालय द्वारा निर्देशित किया गया है परंतु जिले में प्रतिदिवस 49 आवासों की ही प्रगति आ रही है, जबकि प्रतिदिवस 111 आवास पूर्ण किया जाना है। तदसबंध में कुरूद, मगरलोड मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को उनको दिये गये प्रतिदिवस के लक्ष्यानुसार आवास पूर्ण करने हेतु सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया। वहीं आवास टोल फ्री नंबर 18002331290 का पंचायत भवन में दीवार लेखन कराये जाने निर्देशित किया गया। महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अनुपस्थित उप अभीयंता पवन ध्रुव का एक दिवस वेतन कटौती हेतु सीईओ कुरूद को निर्देशित किया गया। न्यून प्रगति वाले उप अभियंता व तकनीकी सहायकों का वेतन जिला कार्यालय के अनुमोदन उपरांत ही जारी करने के निर्देश कुरूद, मगरलोड जनपद सीईओ को दिये।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचातय ने जलदूत एप्प के माध्यय से जिले की प्रत्येक पंचायत में हेण्डपंप, कुंआ, जलसरंचनाओं के जल स्तर को मापा जा रहा है का डेटा अपलोड करने तथा जल बचाने की चेतना जल संरचनाओं की जिम्मेदारी और सामूहिक भागीदारी का संदेश फैलाते हुए पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सार्वजनिक स्थल में दीवार लेखन कराये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं पंचायत स्तर पर जल स्त्रोतों की तस्वीर क्लार्ट मैप ग्रामीणों को पानी की उपलब्धता, संरचना की स्थिति और सुधार की दिशा स्पष्ट रूप से देखने के लिए पंचायत भवन में लगाये जाने निर्देशित किया गया।
अंत्योदय वाटिका के संबंध में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि योजना के तहत पौधारोपण का कार्य हुआ है परंतु जहां जहां जल संकट की स्थिति निर्मित हो रही है की जानकारी जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
इस समीक्षा बैठक में अमित सेन सीईओ जनपद पंचायत कुरूद, दिव्या ठाकुर जनपद पंचायत मगरलोड एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
