छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा दुर्ग में किया गया प्रदर्शन दुर्ग:


दुर्ग -केंद्र के समान महंगाई भत्ता अवकाश नगदी कारण तथा अनियमित कर्मियों को नियमित किए जाने सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा दुर्ग जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में संघ के पदाधिकारी शामिल हुए और अपनी मांगो को लेकर नारेबाजी की। संघ के प्रांतीय महामंत्री विजय लहरे ने मीडिया से चर्चा में बताया कि प्रदेश में चुनाव पूर्व मोदी गारंटी के तहत भाजपा द्वारा उक्त सुविधाएं देने की बात कही गई थी लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं किया गया है। बाईट विजय लहरे प्रांतीय महामंत्री संघ के पदाधिकारियों द्वारा इस दौरान युक्ति युक्त कारण के तहत हुई कथित गड़बड़ियों के दोषियों पर भी कार्रवाई किए जाने की शासन से मांग की।
