मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत लाइवलीहुड कॉलेज में विभिन्न ट्रेडो पर युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

0
10

गरियाबंद । मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में रिटेल सेल्स एसोसिएट, सोलर पीवि इन्सटालर, जल वितरण संचालक, वाहन चालक में 120 हितग्राही प्रशिक्षणरत है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा आज एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री दीनबंधु धु्रव, जिला अंत्यावसायी के कार्यपालन अधिकारी सुश्री रश्मि गुप्ता द्वारा स्वयं के व्यवसाय खोलने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती सृष्टि मिश्रा ने बताया कि जिले के हितग्राहियों द्वारा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए काफी उत्साह है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षण लाईवलीहुड कॉलेज देवभोग रोड गरियाबंद में संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण उपरांत हितग्राहियों को रोजगार तथा स्व रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07706-299295 पर सम्पर्क कर सकते है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here