जशपुरनगर । नव संकल्प संस्थान में आज एक विशेष शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भारत के पहले अंतरिक्ष स्टेशन यात्री शुभांशु शुक्ला एवं स्कूली बच्चों के बीच संवाद कार्यक्रम के वर्चुअल आयोजन का शिक्षकों एवं संस्थान के बच्चों ने मिलकर आनंद लिया। इस अवसर पर छात्रों के साथ अंतरिक्ष हीरो के बीच प्रेरणादायी संवाद एवं अनुभव को सभी बच्चों ने सुना।


मुख्यमंत्री श्री साय और गगन यात्री श्री शुक्ला के वैज्ञानिक दृष्टिकोण बच्चों के बीच विकसित करने के आह्वाहन से सभी के बीच उत्साह की नई लहर प्रवाहित हुई। श्री शुक्ला ने छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे और सभी ने इस संवाद से प्रेरणा प्राप्त की।
