बीजिंग । चीन की राजधानी बीजिंग में बुधवार को दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार की 80वीं वर्षगांठ पर विक्ट्री डे परेड का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने थियानमेन चौक से राष्ट्र को संबोधित किया और देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया गया। शी जिनपिंग ने अपने संबोधन में कहा कि चीन कभी किसी की धमकियों से डरकर पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने नागरिकों से इतिहास को याद रखने और जापान के खिलाफ लड़े सैनिकों को सम्मान देने की अपील की।


उनके भाषण के बाद आयोजित परेड में चीन ने अपनी आधुनिक सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इसमें परमाणु क्षमता वाली लंबी दूरी की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल थीं। BBC की रिपोर्ट के अनुसार, परेड में कई अत्याधुनिक हथियार प्रणालियां प्रदर्शित की गईं, जिनमें शामिल थे:
हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल्स, वाईजे-21 एंटी-शिप क्रूज मिसाइल, JL-3 पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल, DF-5C न्यूक्लियर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का एडवांस संस्करण। इस भव्य समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन समेत करीब 25 देशों के शीर्ष नेता और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
