कलेक्टर कन्नौजे ने बिलाईगढ़ में सरपंच, सचिव, इंजीनियर, ठेकेदारों का बैठक लेकर लगाया फटकार

0
16

सारंगढ़ बिलाईगढ । जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन के कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी लाने कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे फील्ड में उतरे। उन्होंने शुक्रवार को जनपद पंचायत बिलाईगढ़ पहुंचकर सरपंच, सचिव, इंजीनियर, ठेकेदारों का बैठक लेकर उनसे जेजेएम के पानी टंकी, पाइप लाइन, हर घर नल कनेक्शन के कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से पूछताछ किया। उन सभी सरपंच, सचिव, इंजीनियर, ठेकेदारों जिन्होंने कार्य में लापरवाही की और जिनके काम धरातल में नजर नहीं उन पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने फटकार लगाई। 4 ठेकेदारों को नोटिस दिए और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के बिलाईगढ़ आने से सरपंच, सचिव, इंजीनियर, ठेकेदारों को सारंगढ़ आने जाने से राहत मिली।

कलेक्टर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। इससे सभी घरों को पानी मिलेगा। जल ही जीवन है और हर घर जल, वाक्य को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस योजना से गांव और शहर वालों, सभी स्थानीय निवासी को ही सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। सरकार, जिला प्रशासन, विभाग इस कार्य को पूरा करने के लिए एक माध्यम है। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे, एसडीएम वर्षा बंसल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप, ब्लॉक अधिकारी बी एल खरे, सीईओ जनपद पंचायत बिलाईगढ़ प्रतीक प्रधान उपस्थित थे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here