रायपुर | आदिवासी विकास विभाग के खिलाफ ₹51,99,920.00 रुपए की स्टील वाटर जग खरीदी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक रसीद वायरल करते हुए इसे कथित “भ्रष्टाचार का घिनौना उदाहरण” बताया। जिसके बाद आज BJP सोशल मीडिया सह संयोजक मितुल कोठारी ने इस मामले में थाने में शिकायत की है। PCC दीपक बैज पर कानूनी कार्रवाई करने सिविल लाइन थाने में शिकायत की गई है।


दरअसल, यह पूरा मामला आदिवासी छात्रावासों में 160 वाटर जग की अत्यधिक मूल्य पर खरीदी को लेकर है। लेकिन अब इस विवाद का आधिकारिक दस्तावेज सामने आया है। इसमें आरोप लगने के बाद संबंधित विभाग ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए प्रस्ताव निरस्त होने की पुष्टि की है।
दस्तावेज GeM पोर्टल से संबंधित हैं, जिसमें साफ-साफ उल्लेख है कि खरीदार का नाम हेमलाल कमर है और उसका कांट्रैक्ट नंबर जीईएमसी – 511687731515638 है। सप्लायर्स को 9 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 1 बजे दी गई। खरीदी के लिए कुल 160 स्टील जग की खऱीदी होनी थी, इसके लिए ₹51,99,920.00 भुगतान होना था। दस्तावेज यह बताते हैं कि यह एक प्रस्तावित और स्वीकृत ऑर्डर था, जिसे बाद में विक्रेता द्वारा अस्वीकार कर दिया गया और पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी गई।
