स्कूलों में साइबर अपराध प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

0
75

गरियाबंद। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सड़क परसुली एवं शासकीय हाई स्कूल मालगांव में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कलेक्टर भगवान सिंह उईके एवं पुलिस अधीक्षक निखिल कुमार राखेचा के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम संचालन महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) की जिला मिशन समन्वयक सुश्री मनीषा वर्मा के नेतृत्व में किया गया। प्रशिक्षण सत्र में बताया गया कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट का उपयोग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। जिसके साथ ही साइबर क्राइम यानी इंटरनेट के माध्यम से किये जाने वाले अपराधों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। साइबर क्राइम के अंतर्गत जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा बोरी, बैंकिंग जाल, मैलवेयर, रैनसमवेयर, सॉफ्टवेयर चोरी, डी-डॉस, हमलों एवं साइबर जासूसी जैसे खतरे को ध्यान में रखकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इसके इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की अन्य योजनाओं जैसे महिला हेल्प लाइन नं. 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, बाल विवाह, कार्य स्थल पर महिलाओं को लैंगिक उत्पीडन से सुरक्षा अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा 2005, सखी वन स्टॉप सेन्टर, गुड टच-बेड टच, साइबर से संबंधित हेल्प लाइन नं. 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान पुलिस विभाग साइबर सेल के विरेन्द्र सिंह, तिलेश राय, भुपेन्द्र दिवान, सुशील पाठक एवं नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती लता पटेल, महिला सशक्तिकरण केन्द्र से श्रीमती श्वेता शुक्ला, जेण्डर विशेषज्ञ श्रीमती अंजली नाविक, परियोजना समन्वयके श्याम सुन्दर नायक, केस वर्कर श्रीमती सुमन तिवारी, राज सिदार, पैरालिगल सुश्री निशा नेताम, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं समस्त छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here