लघु वनोपज संग्राहकों की आजीविका को सशक्त बनाने कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
13

बालोद । जिले में लघु वनोपज संग्राहकों की आजीविका को सशक्त बनाने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आदिमजाति कल्याण विकास विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला मंे लघु वनोपज संग्राहकों की आजीविका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से अवगत कराया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन फाॅर इकोलाॅजिकल स्क्रूटिनी एंड लोकल इंस्टीट्यूशन द्वारा ग्राम स्तर पर महिला स्वसहायता समूहों को सशक्त बनाने तथा उन्हें लघु वनोपज की आपूर्ति श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बनाने चर्चा की गई। इसके लिए स्वयं स्वसहायता समूहों की ट्रेनिंग की बात कही गई।

कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए समिति गठित की जाएगी। जिसके पश्चात आगामी माह में समूहों की बैठक हेतु कार्ययोजना बनाई जाएगी। कार्यशाला में आजीविकामूलक और सामुदायिक वन संसाधन के संबंध में पावर प्वाईंट के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला में वनमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विजय सिंह कंवर सहित राजस्व, वन, आदिम जाति कल्याण, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here