विकासखंड स्तरीय मेगा शिविर 4, 6 एवं 13 अगस्त को


राजनांदगांव। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा के तहत 29 जुलाई 2025 को दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी कैम्पस राजनांदगांव में किया गया है। शिविर में 94 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा। साथ ही 73 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। शिविर में जिला चिकित्सालय के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. वीके बनर्जी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल महाकालकर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. बीएल तुलाबी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भानुप्रिया चौधरी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश जंघेल द्वारा दिव्यांग बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण का प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। शिविर में सीआरसी राजनांदगांव के बच्चों के परीक्षण के लिए विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
इसी तरह दिव्यांग बच्चों के लिए 4 अगस्त 2025 को छुरिया विकासखंड, 6 अगस्त 2025 को डोंगरगांव विकासखंड एवं 13 अगस्त 2025 को डोंगरगढ़ विकासखंड में विकासखंड स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रथम चरण के शिविर के पश्चात शेष बच्चों के लिए माह सितम्बर 2025 में सभी विकासखंडों में दिव्यांगता चिन्हांकन एवं आंकलन के लिए द्वितीय चरण का शिविर का आयोजन किया जाएगा।
