खेत में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत, गांव में सनसनी

0
14

कवर्धा । जिले के रणवीरपुर चौकी अंतर्गत कोहड़िया गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। खेत में लगे हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जहुरु निषाद और उसका बेटा श्रवण निषाद देर रात खेत में टमाटर चोरी करने के लिए पहुंचे थे। खेत मालिक विशाल पटेल ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर हाईटेंशन तार बिछा रखा था। इसी तार की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह जब खेत मालिक खेत पर पहुंचा तो उसने दोनों के शवों को जमीन पर पड़ा देखा। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रणवीरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहारा अस्पताल भेजा।

इधर, घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि फसल की सुरक्षा के लिए खेतों में हाईटेंशन तार लगाना बेहद खतरनाक और जानलेवा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। अब देखना होगा कि जांच के बाद पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here