यातायात नियमों का प्रचार करेंगे EV, कलेक्टर-एसएसपी ने दिखाई झंडी

0
23

रायपुर l शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रायपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। कलेक्टर गौरव कुमार और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बुधवार को EV 3 व्हीलर ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन के जरिए अब गली-गली और चौक-चौराहों पर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार और निगरानी की जाएगी।

क्या है यह EV ट्रैफिक पेट्रोलिंग?

यह खास ई-रिक्शा वाहन छत्तीसगढ़ की कंपनी जी.के. इलेक्ट्रिक के सहयोग से तैयार किया गया है। इसमें पीए सिस्टम, स्लोगन पोस्टर, और यातायात नियमों से जुड़ी चेतावनी संदेश लगे हैं। वाहन से नियमित रूप से शहर की गलियों, बाजारों और प्रमुख सड़कों पर गश्त कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जनता से नियम पालन की अपील

कलेक्टर गौरव कुमार ने स्वयं वाहन चलाकर संदेश दिया कि नागरिकों को खुद पहल करते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा, “यातायात व्यवस्था को सफल बनाने के लिए पुलिस के साथ-साथ नागरिकों की भी जिम्मेदारी है।”

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाएं, मोबाइल का उपयोग ड्राइविंग के दौरान न करें और नशे में वाहन बिल्कुल न चलाएं।” उन्होंने इसे एक सुरक्षित समाज और स्मार्ट शहर की दिशा में अहम कदम बताया।

ट्रैफिक सुधार की दिशा में मिलकर काम

EV पेट्रोलिंग के इस कार्यक्रम में एएसपी (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी सतीश ठाकुर, और थाना प्रभारी विशाल कुजूर भी शामिल रहे। वहीं, जी.के. इलेक्ट्रिक ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत परवानी और अमर परवानी ने बताया कि यह पहल रायपुर की सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में निजी और सरकारी भागीदारी का बेहतरीन उदाहरण है।

यह ट्रैफिक पेट्रोलिंग वाहन अब नियमित तौर पर शहर में घूमेगा और लोगों को प्रसारण के माध्यम से जागरूक करता रहेगा। यह पहल रायपुर में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here