जिले में कड़ी सुरक्षा के साथ आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न

0
20

कलेक्टर उइके ने परीक्षा केन्द्र में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आज आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज जिला मुख्यालय गरियाबंद के शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय एवं शासकीय कन्या नवीन महाविद्यालय पहुंचकर पर्यवेक्षकों से परीक्षा के आयोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न परीक्षा कक्ष में पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि जिले में 24 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा संचालित की गई। जिसमें 4695 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भेड़िया को नोडल अधिकारी बनाया गया था।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here