हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई नेटवर्क में शामिल एक और महिला गिरफ्तार

0
15

रायपुर । रायपुर पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और महिला पेडलर हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 9.5 ग्राम हेरोइन, एक दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

गिरोह का खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह विडियो और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करता था। महिला आरोपी फरार आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर के मकान में किराये पर रहकर उसी के साथ मिलकर सप्लाई नेटवर्क चला रही थी। यह गिरोह खुद बिक्री करने के साथ ही अन्य पेडलर्स तक ड्रग्स पहुंचाता था और पैसों का लेनदेन भी करता था।

अब तक हुई कार्रवाई

इससे पहले इसी प्रकरण में 2 महिलाओं सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 273.19 ग्राम हेरोइन, एक दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 57 लाख रुपये थी। अब तक इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

रायपुर पुलिस की अलग-अलग कार्रवाइयों में अब तक 35 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनके कब्जे से करीब 1.58 करोड़ रुपये की हेरोइन (चिट्टा) जब्त की जा चुकी है।

केस दर्ज

गिरफ्तार महिला आरोपी के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 183/25, धारा 21बी, 21(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट तथा 111 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार आरोपियों और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पतासाजी कर रही है।

गिरफ्तार महिला आरोपी

हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी, पत्नी अमरीक सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी एलआईजी-251, 252, वीर सावरकर नगर, हीरापुर, थाना कबीर नगर, रायपुर।

पुलिस का रुख

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा है कि नशे के कारोबार में लिप्त अंतर्राज्यीय और स्थानीय नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here