रायपुर । आईएएस आर शंगीता को बेवरेजेस कार्पोरेशन के एमडी एवं स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी का एडिश्नल चार्ज भी सौंप दिया गया है। इससे पहले 2005 बैच की IAS आर शंगीता के पास वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग के सचिव के साथ-साथ आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रही थी। उन्हें इन जिम्मेदारियों के साथ ही बेवरेजेस कार्पोरेशन के एमडी एवं स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।


