ICSE 10-12वीं बोर्ड परीक्षा में सालेम स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
135

 

ICSE 10-12वीं बोर्ड परीक्षा में सालेम स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रायपुर – 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित हुए ICSE बोर्ड परीक्षा 2025 में सालेम इंग्लिश स्कूल, रायपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरव से ऊंचा किया।

कक्षा 12वीं – विज्ञान संकाय
प्रथम स्थान: पल्लव तिवारी – 91.5%
द्वितीय स्थान: भूमिका जैन (बायोलॉजी) – 88.5%
तृतीय स्थान (संयुक्त रूप से):
सेक्रेड मैथ्यू गुप्ता – 84.5%
जैनी पांडे – 84.5%
अमृता साहू – 82.5%

कक्षा 12वीं – कॉमर्स संकाय
प्रथम स्थान: फैजानुद्दीन – 91.5%
द्वितीय स्थान: सय्यदा आयशा जरीन – 89.8%
तृतीय स्थान: मनन परपानी – 87.5%

कक्षा 10वीं – सामान्य वर्ग
प्रथम स्थान: सेम मसीह – 88.4%
द्वितीय स्थान: काव्या सिंह ठाकुर – 88.2%
तृतीय स्थान: अनुशका पाठक – 85.6%

कक्षा 10वीं – कॉमर्स वर्ग

प्रथम स्थान: नैनेक गुप्ता – 85.4%
द्वितीय स्थान: शककत बानो – 83.6%
तृतीय स्थान: पलक शर्मा – 80.0%

विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपिका लॉरेंस ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को इस सफलता का आधार बताया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here