स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर कलेक्टर ध्रुव सख्त, कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

0
7

सुकमा । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव बुधवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा पहुँचे और संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, लैब रूम, ऑपरेशन थिएटर और जनरल वार्ड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से पोषण पुनर्वास केंद्र व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि वार्डों में स्वच्छता और सफाई सर्वाेच्च प्राथमिकता में हो। स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो। मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। सभी स्वास्थ्यकर्मी मुख्यालय में रहकर नियमित फील्ड विजिट करें।

प्रशासन का यह प्रयास ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और मरीजों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। निरीक्षण के समय सीएमएचओ डॉ. आरके सिंह, बीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here