आंगनबाड़ी केन्द्रों में रजत जंयती के अवसर पर बाल मेला आयोजन किया गया

0
18

गरियाबंद ।महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आज रजत जंयती वर्ष 2025 के अवसर पर जिले में संचालित 1520 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए प्र्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें – एकल नृत्य, समूह नृत्य, कविता पाठ, फैंसी ड्रेस, वाद-विवाद, रंगोली, भाषण, गायन, चित्रकारी, कुर्सी दौड़, जबेली दौड़, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में पालकों, गणमान्य नागरिकों, गर्भवती, शिशुवती एवं किशोरी बालिकाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया एवं अन्य बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया तथा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चे को सेक्टर स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। सेक्टर स्तर के प्रदर्शन को देखते हुए जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here