‘कंतारा: चैप्टर 1’ में दर्शकों को देखने मिलेगा जबरदस्त भव्यता और हैरतअंगेज़ नजारा

0
22

मुंबई । कंतारा की बड़ी सफलता ने इसके अगले भाग, कंतारा: चैप्टर 1 के लिए मजबूत रास्ता खोल दिया है, जो अब सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। यह होम्बले फिल्म्स का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और इसे एक शानदार फिल्म कहा जा रहा है। पोस्टरों ने जहां इसकी झलक दिखाई थी, अब मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने का ऐलान एक बीटीएस वीडियो के साथ किया है।

इस खबर ने दर्शकों को बहुत खुश कर दिया है। बीटीएस वीडियो से पता चलता है कि फिल्म में अब तक से अलग बड़े सेट और शानदार सीन दिखाए जाएंगे।

कंतारा: चैप्टर 1 के बीटीएस वीडियो में फिल्म की भव्यता साफ दिखती है। इसमें कंतारा की दुनिया की झलक मिलती है बड़े-बड़े सेट, गांव में शूट करती बड़ी टीम, पहाड़ों और जंगलों के खुले नज़ारे, भीड़ के साथ जबरदस्त युद्ध सीन और कई शानदार दृश्य जो देखने में कमाल लगते हैं।

कंतारा: चैप्टर 1 का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं और ये दिखाता है कि फिल्म के मेकर्स को अपनी कहानी पर कितना भरोसा है। इसी मजबूत यकीन की वजह से ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने जा रही है। जब भारतीय कहानियां सच्चाई और ईमानदारी से सुनाई जाती हैं, तो वो खुद-ब-खुद शानदार बन जाती हैं।

होम्बले फिल्म्स कंतारा की इस कहानी को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेकर्स ने कांतारा चैप्टर 1 के लिए एक जबरदस्त युद्ध सीन तैयार किया है, जिसमें देश-विदेश के एक्सपर्ट्स के साथ 500 से ज्यादा फाइटर्स और 3000 लोग शामिल हैं। इस सीन को करीब 45-50 दिनों तक राज्य के पहाड़ी इलाके में फैले 25 एकड़ के सेट पर शूट किया गया है। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे बड़े सीन्स में से एक माना जा रहा है।

होम्बले फिल्म्स दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है और उनके पास आने वाले समय में भी कई बड़ी फिल्में हैं, जिसमें कंतारा: चैप्टर 1 जो 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होगी, सलार: पार्ट 2 – शौर्यांग पर्वम और भी कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here