प्रगति महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्राम

0
81

रायपुर (७०ग०)

प्रगति महाविद्यालय में इंडक्शन प्रोग्रा

उच्च शिक्षा शासन के निर्देशानुसार, कॉलेज में शिक्षा आंरभ कार्यक्रम के तहत् दिनांक 01/08/2025 को कम्प्यूटर साइंस विभाग एवं दिनांक 02/08/2025 को वाणिज्य प्रबंधन विभाग का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी देते हुए कॉलेज के वार्षिक कियावलापों की रूप रेखा से नवागनतुक विद्यार्थियों को परिचित कराना था। इस अवसर पर नव प्रवेशित एवं वरिष्ठ विद्यार्थियों को अपने विचारों को साक्षा करने का अवसर प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरूआत पांरपरिक दीप प्रज्जवलन के साथ हुई, जिसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वाणिज्य – प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राम कृष्ण राव ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने हेतु प्रेरणात्मक उद्धबोधन दिया गया तथा कम्प्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मन्नु रवानी ने नीति पर प्रकाश डाला और शिक्षा के इस बदलते युग पर अपने विचार व्यक्त किये एवं महाविद्यालय की प्रशासिका सुश्री ज्योति ठाकुर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और शिक्षा से लक्ष्य कैसे प्राप्त की किये जा सकते है यहां बताया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अपने परिचय देने के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कविता और पटकथा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों को कक्षा की समय-सारणी और प्रेरक पुस्तकें प्रदान की गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी उर्जावान और उत्साही रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर, एडमिस्ट्रेटर सुश्री ज्योति ठाकुर, वाणिज्य एवं प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण राव, कम्प्यूटर के विभागाध्यक्ष श्री मन्नु रवानी तथा शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. एन. गजपाल, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार यादव एवं वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग तथा कम्प्यूटर सांइस के समस्त प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज कराई।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here