बालोद । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद के उप संचालक ने बताया कि रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के पूर्व पंजीयनधारी आवेदक अपने रोजगार पंजीयन में आधार को लिंक कराने ’छत्तीसगढ़ रोजगार एप्प’ अथवा वेबसाईट ईरोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर स्वयं या किसी भी ऑनलाईन सुविधा केन्द्र से रोजगार पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं। जिससे पंजीयनधारी अगस्त माह में होने वाले रोजगार मेले में शामिल हो सकेंगे। उक्त संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बालोद या दूरभाष क्रमांक 07749-299509 पर संपर्क कर सकतें है।


