रायपुर । निपुणा श्रीजी मसा की सुशिष्या जैन साध्वी हँसकीर्ति की निश्रा में जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी एम जी रोड में सकल जैन संघ ने कल्पसूत्र में भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक का श्रवण कर पालना महोत्सव मनाया। इस अवसर पर महावीर स्वामी के जन्म पर परम्परा अनुसार लाभार्थी महेन्द्र मीना, तरुण सुषमा , मानस, गौरव प्रेरणा , दिया , कल्प , गर्वित कोचर परिवार ने कांसे की थाली बजाकर सकल जैन समाज को भगवान के जन्म की जानकारी व बधाई दी।


कोचर परिवार की ओर से श्रीमती मीना कोचर ने गुरुभगवंत व साध्वी जी से वाशक्षेप लेकर श्रीसंघ से कांसे की थाली ग्रहण की। गुरुभगवंत के मुखारविंद से भगवान महावीर स्वामी के जन्म का वांचन होने पर थाली बजाकर जन्मोत्सव का उदघोष हुआ। सभामंडप में उपस्थित हजारों लोगों ने अपूर्व उत्साह से सूखा श्रीफल मिसरी एकदूसरे को खिलाकर खुशियां मनाई। भगवान महावीर स्वामी के पालने को झुलाकर अपना जीवन धन्य किया।
