11 जुलाई को : 15 राज्यों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के अधिकारियों ने लिया भाग


रायपुर । लखपति दीदी कार्यशाला का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बिहार राज्य कार्यालय के सहयोग से दिनांक 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक किया गया। इस कार्यशाला का समापन समारोह 11 जुलाई को सीएनटी सेरीखेड़ी में आयोजित किया जाएगा।
समापन कार्यक्रम में देश के 15 राज्यों के राज्य स्तरीय अधिकारी तथा भारत सरकार, नई दिल्ली से दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएमसी सेरीखेड़ी में सभी अतिथि छत्तीसगढ़ की लखपति दीदियों के साथ उनके अनुभव साझा करेंगे एवं सीएमसी अंतर्गत संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों का भ्रमण भी करेंगे।
