कांकेर । कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर थाने से एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने इस बार आम जनता को नहीं, बल्कि पुलिस को ही अपना निशाना बनाया है। थाने के अंदर से पुलिसकर्मी का लैपटॉप चोरी हो गया, वो भी उनकी मौजूदगी के बीच। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


थाने के भीतर चोरी, पुलिसकर्मी का लैपटॉप गायब
जानकारी के मुताबिक, 3 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे एक आरक्षक ने अपना काम खत्म कर लैपटॉप मेज की दराज में रखकर घर चले गए। अगली सुबह जब वह ड्यूटी पर लौटे और दराज खोला, तो लैपटॉप गायब मिला। थाने के भीतर से लैपटॉप चोरी की खबर फैलते ही पूरा स्टाफ सकते में आ गया।
पुलिसकर्मियों ने थाने के हर कोने की तलाशी ली, लेकिन लैपटॉप का कहीं पता नहीं चला। सबसे हैरानी की बात यह रही कि यह चोरी पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही हुई, जिससे थाने की सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कांस्टेबल ने की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित कांस्टेबल ने इस संबंध में कांकेर एसएसपी और थाने के टीआई को लिखित शिकायत सौंप दी है। साथ ही आंतरिक जांच और कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल पुलिस लैपटॉप चोर की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र के सहारे दबिश दे रही है।
थाने से कुछ दूरी पर मंदिर में भी हुई थी चोरी
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित राम जानकी हनुमान मंदिर में भी चोरी की घटना हुई थी। लेकिन अब तक उस केस में भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। अब थाने के भीतर से हुई चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
थाने के भीतर से चोरी होना न केवल सुरक्षा में बड़ी चूक है, बल्कि इससे आम लोगों में पुलिस की कार्यकुशलता को लेकर अविश्वास भी गहराता है। अब देखना होगा कि पुलिस अपने ही थाने के भीतर से चोरी गए लैपटॉप को ढूंढने में कितनी तेजी दिखाती है।
