शराब तस्करी करने वाले गिरफ्तार

0
10

रायपुर । पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 20 पेटी अंग्रेज़ी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी मध्यप्रदेश से तस्करी कर शराब ला रहे थे। दो लग्जरी गाड़ियों से परिवहन कर रहे थे। तभी सभी आरोपियों को चंदनिडीह ओवरब्रिज के पास पुलिस ने पकड़ा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, दो गाड़ियाँ और 17 लाख का माल ज़ब्त किया गया है। मामले में रायपुर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है। इस दौरान आरोपी भावेश पांडेय, सुजीत तिवारी और दीपेश भंसाली 240 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए हैं।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं सभी आरोपियों पर आमानाका थाना में आबकारी एक्ट के तहत दर्ज मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here