प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0
35

रायपुर । राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से दिनभर भीषण गर्मी के बाद रात में लगातार तेज बारिश हो रही है।

बुधवार देर रात भी रायपुर और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिसके बाद गुरुवार सुबह से मौसम सुहावना हो गया और शहर बादलों से घिरा रहा। रात की बारिश से तापमान में गिरावट आई है और वातावरण में ठंडक महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर सहित अन्य इलाकों में आज जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ स्थानों पर वज्रपात की आशंका भी है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here