भगवान गणेश के स्वरूप से छेड़छाड़, लाखेनगर गणेशोत्सव समिति पर FIR…

0
22

रायपुर । राजधानी रायपुर का सबसे चर्चित आयोजन माने जाने वाला लाखेनगर गणेशोत्सव समिति (सिंधु एकता गणेश युवा एकता समिति) इस बार विवादों में घिर गया है। आयोजन समिति के संचालक पर बजरंग दल की शिकायत के आधार पर आज़ाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बजरंग दल का आरोप है कि आयोजन स्थल पर अश्लील गाने बजाए गए और डांस कराया गया, साथ ही भगवान गणेश की प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में स्थापित कर धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ किया गया।

कैसे भड़का विवाद?

गुरुवार रात लाखेनगर इलाके में स्थित गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजने पर मामला गरमा गया। प्रतिमा का स्वरूप देखने के बाद बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करते हुए प्रतिमा के विसर्जन की मांग की। मौके पर हालात तनावपूर्ण हो गए और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

 

पुलिस की कार्यवाही

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया। इस दौरान पंडाल में मौजूद कुछ लोगों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

आगे की स्थिति

फिलहाल समिति संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। वहीं, संगठन से जुड़े कार्यकर्ता इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here