बच्चों के जन्म पर माताओं को फलदार पौधों की भेंट

0
11

ग्रीन पालना अभियान के तहत 36 प्रसूताओं को दिए गए 180 पौधे

रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पर्यावरण संरक्षण हेतु दूरदृष्टि के अनुरूप, जिला प्रशासन द्वारा “ग्रीन पालना अभियान” के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में प्रसव के उपरांत माताओं को पांच प्रकार के फलदार पौधे — आम, अमरूद, जामुन, पपीता और मुनगा — भेंट किए जा रहे हैं।

आज इस पहल के अंतर्गत रायपुर जिले में कुल 36 प्रसूताओं को 180 पौधे वितरित किए गए। इनमें मेडिकल कॉलेज से 1, एमसीएच कालीबाड़ी से 21, मंदिर हसौद से 2, आरंग ब्लॉक से 2, उरला-बिरगांव से 1, तिल्दा से 1 और एम्स रायपुर से 8 प्रसूताएँ शामिल रहीं।

यह अभियान सिर्फ एक पौधा वितरण कार्यक्रम नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और आने वाली पीढ़ियों को हरियाली से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here