मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता: ब्राउन शुगर और चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
17

मुंगेली । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चल रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत मुंगेली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना जरहागांव क्षेत्र में पुलिस टीम ने ब्राउन शुगर और चरस के साथ एक आरोपी और एक अपचारी बालक को पकड़ा है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत ₹8,000), 20.18 ग्राम चरस (कीमत ₹40,000), दो मोबाइल फोन (कीमत ₹1.10 लाख) और एक मोटरसाइकिल (कीमत ₹50,000) जब्त की। जप्त सामान की कुल कीमत लगभग ₹2.80 लाख आंकी गई है।

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिवी उर्फ बाबू पाठक (24), निवासी रामगोपाल वार्ड मुंगेली के रूप में हुई है, जबकि उसके साथ एक नाबालिग भी शामिल था। दोनों के खिलाफ थाना जरहागांव में NDPS एक्ट की धारा 21, 22 के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश किया गया।

यह कार्रवाई “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अभियान के अंतर्गत की गई। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे की तस्करी या अवैध बिक्री से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस तक पहुँचाएँ। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here