बीजापुर। नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को गस्त पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवानों को निशाना बनाकर किये गए IED ब्लास्ट और गोलीबारी में CRPF के दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि, मंगलवार को बीजापुर जिले के आवापल्ली के मुर्दोण्डा इलाके में रोड ओपनिंग ड्यूटी पर जवान निकले थे। उनकी वापसी के दौरान नक्सलियों ने स्टेट हाइवे पर कैम्प के करीब हमला कर दिया। फिलहाल दोनो तरफ से फायरिग जारी है।
