रायपूर। जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के निर्देशानुसार एवं जिला महासचिव दिव्यांश श्रीवास्तव के नेतृत्व में महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) निकालने पर लिए जा रहे ₹300 अवैध शुल्क का विरोध किया गया।


जिला महासचिव दिव्यांश श्रीवास्तव का स्पष्ट कहना है कि इस प्रकार छात्रों से मनमाने ढंग से शुल्क वसूलना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि शिक्षा के अधिकार का भी उल्लंघन है। एनएसयूआई ने महाविद्यालय प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में यह अवैध शुल्क पूर्णतः समाप्त नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
ज्ञापन देने के दौरान प्रशांत चंद्राकर, शिवांक सिंह, रिजवान खान, कृष सहारे, संदीप विश्वकर्मा, लेमन सोनवानी एवं सुमीत शुक्ला उपस्थित थे।
