एक राष्ट्र, एक चुनाव” और स्वदेशी अभियान को छत्तीसगढ़ व्यापारियों का समर्थन

0
14

नई दिल्ली । देशभर के व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित Entrepreneurs & Traders Leadership Summit में छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ। यह सम्मेलन डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें “एक राष्ट्र, एक चुनाव” और “स्वदेशी अभियान” मुख्य विषय रहे।

छत्तीसगढ़ से आए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने किया। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीण खंडेलवाल सहित कई राष्ट्रीय नेता उपस्थित रहे।

 

 

 

इस अवसर पर अमर पारवानी ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” से लोकतंत्र मजबूत होगा और व्यापार व अर्थव्यवस्था को स्थिरता व गति मिलेगी। वहीं स्वदेशी अभियान भारतीय व्यापार को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती प्रदान करेगा।

प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से व्यापारीगण शामिल रहे, जिनमें कैलाश खेमानी, रविन्द्र तिवारी, नवदीप सिंह अरोरा, शंकर बजाज, कन्हैया गुप्ता, अवनीत सिंह, प्रकाश संखला, हीरानंद जैसिंघ, राजीव खुबचंदानी, जितेन्द्र चन्द्राकर, दीपक विधानी, कान्ति पटेल, गोल्डी जैन, अनिल सिंह ठाकुर और चेतन छाबड़ा प्रमुख रहे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here