सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सलिहा थाना क्षेत्र के कुशभाठा गांव में 16 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।


परिवार का कहना है कि घटना में करीब 17 लोग शामिल थे, लेकिन पुलिस ने केवल 7 आरोपियों पर ही कार्रवाई की है। परिवार ने बताया कि मारपीट में महिलाएं भी शामिल थीं, मगर अब तक एक भी महिला आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है।
एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार
पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिवार ने आरोप लगाया कि गांव का माहौल अब भी अशांत है और बचे हुए आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे वे दहशत में जी रहे हैं।
जल्द कार्रवाई की मांग
पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से अपील की है कि शेष आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और गांव में शांति बहाल हो सके।
