पटेल समाज मेहनत, लगन और ईमानदारी का प्रतीक : विजय शर्मा

0
10

समनापुर में 50 लाख की लागत से भवन निर्माण व जोराताल में बनेगा मां शाकंभरी देवी चौक

कवर्धा । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “पटेल समाज मेहनत, लगन और ईमानदारी का प्रतीक है। समाज की असली ताकत खेती-किसानी और संगठन की एकता में है।” वे रविवार को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम, कवर्धा में आयोजित पटेल (मरार) समाज जिला स्तरीय शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

समारोह में उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कक्षा 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 150 से अधिक विद्यार्थियों, पिछले एक वर्ष में शासकीय सेवा में चयनित 15 अधिकारियों-कर्मचारियों और 53 जनप्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

समनापुर को मिलेगा भवन, जोराताल में बनेगा चौक

समाज की मांगों पर सहमति जताते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने ग्राम समनापुर में 50 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण और ग्राम जोराताल चौक पर मां शाकंभरी देवी का भव्य चौक विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार समाज की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखकर विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है।

 

शिक्षा और संगठन को बताया प्रगति की नींव

शर्मा ने कहा कि शिक्षा और संगठन ही समाज की प्रगति का सबसे मजबूत आधार हैं। उन्होंने पटेल समाज से अपनी परंपराओं और संस्कृतियों को संजोते हुए युवाओं को शिक्षा, राजनीति, खेल और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

 

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पटेल समाज से कटघोरा विधानसभा के प्रेमचंद पटेल पहले विधायक चुने गए हैं, जो समाज की बढ़ती राजनीतिक जागरूकता का प्रतीक है।

 

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पंचायत बोड़ला अध्यक्ष विजय पाटिल, जिला पंचायत सभापति सुमित्रा विजय पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल सहित समाजसेवी, पदाधिकारी व नागरिक मौजूद रहे।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा कि पटेल समाज ने मेहनत और ईमानदारी से प्रदेश की कृषि उत्पादन में अहम योगदान दिया है और आज की युवा पीढ़ी शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल कर रही है।

घोषणाओं के बाद समाज के लोगों में उत्साह का माहौल रहा और उन्होंने उपमुख्यमंत्री शर्मा का आभार व्यक्त किया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here