शान्ति पूर्ण कार्यक्रम के लिए जिले में कानून व्यवस्था की बैठक


कोरिया । जिले में आगामी कार्यक्रमों और त्योहारों को लेकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट सभाकक्ष में कानून व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 5 सितंबर को शिवपुर चरचा के श्रमवीर स्टेडियम में करमा कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसके लिए उचित व्यवस्था, आने-जाने के मार्ग, पुलिस बल की तैनाती और लोगों में शांति बनाना आवश्यक है।
उन्होंने गणेश विसर्जन के दौरान भी व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा। विसर्जन रूट चार्ट तैयार कर, साउंड सिस्टम की सीमा तय कर और विवाद की स्थिति से बचने के लिए सतर्कता बरतने को कहा गया है।
कलेक्टर ने संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम, और थाना प्रभारी को पेट्रोलिंग और सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था के लिए सभी अधिकारी सतर्क रहें। असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर कलेक्टर डी.डी. मांडवी, ज्वाइन कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता, बैकुंठपुर एसडीएम उमेश पटेल, सोनहत एसडीएम राकेश साहू, एएसपी पंकज पटेल, सभी तहसीलदार एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
