कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश


गरियाबंद । कलेक्टर बी.एस. उईके ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी नियमित समय पर कार्यालयों में उपस्थित रहे। अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि समय पर कार्यालय में उपस्थित न होना। शासकीय सेवा आचरण के विरूद्ध है। शासकीय सेवा में इस तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समय-सीमा में दर्ज, जनदर्शन, जनचौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल, लोक संवाद, सीपी ग्राम सहित उच्च कार्यालयों के लंबित प्रकरणों को नियत समय के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रधानमंत्री जनमन आवास, सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी सहित अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा पीएम जनमन के तहत जितने भी निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत कार्य है। उन कार्यो को समय पर पूरा करें। शासकीय कार्यो की समीक्षा तथा मॉनिटरिंग राज्य एवं केन्द्र स्तर के अधिकारियों द्वारा लगातार की जाती है। इसी के आधार पर जिले के रैकिंग तय की जाती है। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में रजत जयंती वर्ष 2025-26 का वृहद आयोजन किया जा रहा है। संबंधित विभाग को जो जिम्मेदारी दी गई है। उसका भलिभांति निर्वहन करे। कलेक्टर श्री उइके ने खरीफ सीजन में जिले में चल रहे खेती-किसानी की भी जानकारी ली। उन्होंने वर्षा की सहित समितियों में खाद के भण्डारण एवं वितरण की भी जानकारी ली। इसके अलावा निजी दुकानों में खाद-बीज एवं दवाई निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत में बेचने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, पंकज डाहिरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
