कोरबा । लगातार हो रही बारिश से परेशान कोरबा के पाली क्षेत्र के लोगों ने रविवार को डिप्टी सीएम अरुण साव और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का काफिला रोक दिया। आक्रोशित ग्रामीणों और दुकानदारों ने सड़क पर उतरकर “चलकर हमारी हालत देखो” कहते हुए मंत्रियों को रोका और जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर नारेबाजी की।


ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कहा हर साल घरों में घुसता है पानी
मंत्रीद्वय एक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाली पहुंचे थे। लेकिन कार्यक्रम स्थल से पहले ही स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और काफिले को रोककर मुलाकात और समाधान की मांग करने लगे। लोगों ने बताया कि हर बारिश में घरों में नालियों का गंदा पानी घुसता है, जिससे बीमारी और नुकसान का खतरा बना रहता है।
पुलिस के रोकने पर भी नहीं माने लोग, कलेक्टर और SP को उतरना पड़ा
काफिले की गाड़ियाँ रुक गईं, पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने साफ कहा – “अब हम भरोसे नहीं मानेंगे, मंत्री को खुद आकर देखना होगा।”
स्थिति को बिगड़ते देख कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे और खुद लोगों से बातचीत की। ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें खुलकर रखीं, जिस पर कलेक्टर ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
VIP काफिला था शामिल, फिर भी नहीं रुका जनता का विरोध
इस वीआईपी काफिले में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी सहित कई अन्य नेता भी शामिल थे। लेकिन जनता की नाराजगी के आगे राजनीतिक रसूख भी फीका पड़ गया।
24 घंटे में भारी बारिश, नालियों से निकला पानी भर रहा घरों में
कोरबा जिले में बीते 24 घंटे से हो रही तेज बारिश ने जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। पाली क्षेत्र में कई घरों में गंदा पानी घुस गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
यह घटना बताती है कि अब लोग सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई और ज़मीन पर उतर कर समस्या देखने की मांग कर रहे हैं। यह जनता का संदेश है – “अगर आप नेता हैं, तो पहले हालात देखें, फिर भाषण दें।”
