पेट्रोल पंप कर्मचारी की चाक़ू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार.

0
59

लूट के इरादे से दिया गया वारदात को अंजाम

रायपुर । राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम उमरिया के एक पेट्रोल पंप पर बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। बदमाशों ने नाइट ड्यूटी पर तैनात पेट्रोल पंप मैनेजर योगेश मिरी (26) की गला रेतकर हत्या कर दी। इस हमले में एक अन्य कर्मचारी अनिल गायकवाड़ (22) भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया और आज इस मामले का खुलासा किया।

जानिए पूरा घटनाक्रम

16-17 जुलाई की दरम्यानी रात, लगभग 3 से 3:30 बजे के बीच, मोटरसाइकिल सवार दो युवक पेट्रोल भरवाने के लिए उमरिया के पेट्रोल पंप पर पहुंचे। दोनों ने कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया और 200 रुपये दिए। चिल्हर को लेकर विवाद हुआ, और आरोपियों की नजर कर्मचारी के हाथ में रखी नकदी पर पड़ी। आरोपियों ने लूट की नियत से चाकू निकालकर अनिल पर हमला कर दिया और रकम लूट ली।

शोर सुनकर पेट्रोल पंप मैनेजर योगेश मिरी बाहर आया और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तभी एक आरोपी ने योगेश के गले पर चाकू से वार किया। गंभीर रूप से घायल योगेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दोनों हमलावरों समीर टंडन (21 वर्ष), निवासी गातापार, अभनपुर और कुनाल तिवारी (24 वर्ष), निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास, अभनपुर की पहचान की। क्राइम ब्रांच और थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को स्वीकार किया है।

 

पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, और लूटी गई नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

शहर में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल

इस घटना ने रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। एक व्यस्त नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर इस तरह की हत्यारी लूट ने स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों में दहशत पैदा कर दी है। लोगों की मांग है कि रात के समय पेट्रोल पंपों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here