प्रधानमंत्री मोदी की बंगलूरू को यलो लाइन मेट्रो और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

0
30

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बंगलूरू में यलो लाइन मेट्रो और बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री सुबह 11.30 बजे के करीब एचएएल एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने पहले केएसआर बंगलूरू स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली फ्लैग ऑफ किया

इसके साथ ही अमृतसर-कटरा और नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली फ्लैग ऑफ किया गया। इसके बाद पीएम मोदी आरवी रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचे।

यहां उन्होंने येलो लाइन का उद्घाटन किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो से सफर भी किया। उन्होंने आईआईआईटी बंगलूरू में मेट्रो फेज-3 की आधारशिला भी रखी।

19.15 किमी लंबी यलो लाइन पर 16 स्टेशन हैं, जिसकी लागत 5,056.99 करोड़ रुपये है। मेट्रो फेज-3 (ऑरेंज लाइन) 44.65 किमी लंबी होगी और इस पर 15,611 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here