पुलिस कर्मियों ने आपस में बांटे जुआरी से जब्त 12 लाख, निलंबित

0
16

रायपुर । रायपुर के माना थाना क्षेत्र में जुआरी से जब्त 12 लाख रुपये के गबन के मामले में पुलिस महकमे ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने थाने के टीआई यमन देवांगन को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है, वहीं मामले में संलिप्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

निलंबित कर्मियों में हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, 3 अगस्त की रात माना थाना पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित दिया कैफे के पीछे एक फार्महाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई की थी। इसी दौरान एक जुआरी, जिसने बड़ी रकम जीती थी, 12 लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था।

 

पुलिस टीम को इसकी जानकारी मिलते ही तीन पुलिसकर्मियों ने रास्ते में उसे रोककर तलाशी ली और उसके पास से 12 लाख रुपये जब्त कर लिए। लेकिन इन रुपयों को थाने में जमा करने की बजाय गबन कर लिया गया।

 

खुलासा होते ही सख्त एक्शन

मामले की शिकायत एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह तक पहुंचते ही उन्होंने इसे गंभीर कदाचार और आपराधिक कृत्य मानते हुए टीआई यमन देवांगन को हटाने और तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया।

इस कार्रवाई को विभाग के भीतर “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति का स्पष्ट संदेश माना जा रहा है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और उच्च अधिकारी पूरे घटनाक्रम की पड़ताल में जुटे हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here