चोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला: 3 जवान घायल, 4 आरोपी गिरफ्तार

0
46

कोरबा । जिले के बांगो थाना क्षेत्र के बगबुड़ा गांव में रविवार को चोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक पथराव कर दिया और मारपीट की। हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी है।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार दोपहर की है। चोरी के एक मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गांव पहुंची थी, तभी ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। हमले में आरक्षक अभिषेक पांडेय, गजेंद्र बिघावार और अनिल पोर्ते गंभीर रूप से घायल हो गए।

जंगल से बेसुध मिले जवान

हमले के दौरान आरक्षक अनिल पोर्ते जंगल की ओर भाग गए थे और करीब 5 घंटे तक लापता रहे। देर शाम उन्हें एक नाले के पास बेहोशी की हालत में पाया गया। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू कराया।

 

चार आरोपी गिरफ्तार, गांव में तैनात हुआ अतिरिक्त बल

थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात 10:30 बजे तक चार आरोपियों भंजू यादव, लक्ष्मण यादव, लाल अहिबरन यादव, विश्राम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ पुलिस बल पर हमला, पथराव और शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

बगबुड़ा में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

बगबुड़ा गांव में पुलिस और प्रशासनिक टीमों पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीण हमला कर चुके हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।

इलाके में फिलहाल अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here