रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 57 लाख की हेरोइन के साथ 6 गिरफ्तार

0
16

वीडियो-लोकेशन शेयरिंग से चल रहा था नशे का सिंडिकेट

रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन (चिट्टा) का अंतरराज्यीय सिंडिकेट बेनकाब किया है। पुलिस ने मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई है।

अब तक रायपुर पुलिस ने नशे के अलग-अलग मामलों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1.57 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन जब्त की है।

 

ऐसे हुआ खुलासा

एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि कबीरनगर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति हेरोइन की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने दबिश देकर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पंजाब का एक तस्कर उसे माल सप्लाई करता है और वह रायपुर में अपने डिस्ट्रीब्यूटरों को बेचता है।

 

पुलिस ने एक साथ दबिश देकर विजय मोटवानी, भूषण शर्मा, दिव्या जैन, नितिन पटेल और जसप्रीत कौर को भी गिरफ्तार किया। इनके पास से हेरोइन के साथ 5 मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन भी जब्त किया गया।

 

आरोपियों का नेटवर्क

आरोपी वीडियो व लोकेशन शेयरिंग के जरिए माल की सप्लाई करते थे। विजय मोटवानी स्कूटर पर घूम-घूमकर हेरोइन की खपत करता था। भूषण शर्मा पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के दूसरे मामले में वांछित था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

इस पूरी कार्रवाई को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अंजाम दिया गया। अभियान में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कबीरनगर की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू, हीरापुर

विजय मोटवानी, हीरापुर

दिव्या जैन, आरडीए कॉलोनी, हीरापुर

नितिन पटेल, रीवा (म.प्र.)

जसप्रीत कौर, हीरापुर

भूषण शर्मा, टाटीबंध

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here